एनसीसी वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का भव्य शुभारंभ, सैन्य अनुशासन और राष्ट्र सेवा की ओर पहला कदम!


"वर्दी सिर्फ पहचान नहीं, जिम्मेदारी का प्रतीक है — अनुशासन, एकता और राष्ट्र सेवा का संकल्प!"

"एनसीसी कैडेट्स: आज के प्रशिक्षु, कल के सैन्य स्तम्भ — गणतंत्र की परेड तक, राष्ट्र के हृदय तक!"
आज़मगढ़। बूढ़नपुर 99 यूपी बटालियन एनसीसी के तत्वावधान में उद्योग इंटर कॉलेज और गांधी शताब्दी स्मारक पीजी कॉलेज कोयलसा के संयुक्त परिसर में आयोजित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर सीएटीसी-322 का शुभारंभ शुक्रवार को कमान अधिकारी के ओपनिंग एड्रेस के साथ हुआ। उद्घाटन अवसर पर आज़मगढ़, मिर्ज़ापुर, जौनपुर और वाराणसी के विभिन्न कॉलेजों से आए लगभग 500 कैडेट्स, 5 सहयुक्त एनसीसी अधिकारी, 3 सीटीओ, 5 जेसीओ और 10 पीआई स्टाफ उपस्थित रहे। शिविर के दूसरे दिन कैम्प कमांडेंट ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा "रेजिमेंटल जीवन, सामुदायिक भावना, अनुशासन और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के साथ प्रशिक्षित युवा भारत की सैन्य शक्ति का स्तम्भ बनेंगे। एनसीसी राष्ट्र सेवा और श्रेष्ठ नागरिकता के निर्माण का सर्वोत्तम माध्यम है।" लेफ्टिनेंट डॉ. पंकज सिंह सहयुक्त एनसीसी अधिकारी, डीएवी पीजी कॉलेज ने जानकारी दी कि यह शिविर 18 से 27 सितंबर 2025 तक संचालित होगा। इसमें सामान्य प्रशिक्षण गतिविधियों के साथ आरडीसी 2026 (गणतंत्र दिवस परेड) हेतु योग्य कैडेट्स का प्रारंभिक चयन भी किया जाएगा। शिविर में कैडेट्स को फिजिकल ट्रेनिंग, परेड ड्रिल, फायरिंग, वेपन ट्रेनिंग, पर्सनालिटी डेवलपमेंट, कल्चरल ट्रेनिंग, गेस्ट लेक्चर्स और एजुकेशनल क्लासेस के माध्यम से बहुआयामी प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही कैरियर काउंसलिंग, साइबर सुरक्षा, आपदा प्रबंधन, रोड सेफ्टी और मिलेट्स के महत्व पर विशेष कक्षाएं भी आयोजित होंगी। शिविर के दौरान सैन्य अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जाएगा, जिसमें गणतंत्र दिवस परेड 2026 के लिए कैडेट्स का चयन किया जाएगा। कैडेट्स को इस गौरवशाली अवसर के लिए कठिन परिश्रम और अनुशासन के साथ स्वयं को तैयार करने का संदेश दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ