आजमगढ़ पुलिस की बड़ी कामयाबी: मुठभेड़ में घायल शातिर लुटेरा गिरफ्तार, चार लूट का खुलासा!

कोठरा लूटकांड से जुड़ी तमसा नदी किनारे मुठभेड़ में शिवम यादव दबोचा गया!
गोरखपुर निवासी अपराधी के पास से तमंचा, नकदी, मोबाइल और अपाचे बाइक बरामद!
आजमगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत आजमगढ़ कोतवाली पुलिस ने अन्तर्जनपदीय शातिर लुटेरे शिवम यादव को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया, जिससे दो थानों की चार लूट की घटनाओं का पर्दाफाश हुआ। 19 सितंबर को कोठरा मुसहर बस्ती के पास हुई लूट की जांच में मिली मुखबिर की सूचना पर रात एक बजे तमसा नदी किनारे बाग लखराव गांव में मुठभेड़ हुई, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी। गोरखपुर निवासी शिवम के पास से अपाचे बाइक, देशी तमंचा, कारतूस, 5700 रुपये नकद और दो मोबाइल बरामद हुए। पूछताछ में उसने आजमगढ़ और बलिया में महिलाओं से चेन, बैग और आभूषण लूटने की चार वारदातें कबूलीं, जिनमें एक में फायरिंग भी की गई थी। आरोपी पर चार जिलों में लूट, मारपीट, धमकी और SC/ST एक्ट के तहत नौ मुकदमे दर्ज हैं। इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक यादवेंद्र पांडेय समेत पुलिस टीम ने अहम भूमिका निभाई, जिसकी सराहना एसएसपी हेमराज मीना और एएसपी मधुवन कुमार सिंह ने की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ