परीक्षा के बाद स्कूल गेट पर घात लगाए युवकों ने किया हमला, छात्र की मौके पर मौत!
स्कूल प्रशासन पर लापरवाही के आरोप, पहले भी हो चुकी है ऐसी जानलेवा घटना!
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में एक सरकारी स्कूल के बाहर परीक्षा के बाद एक नाबालिग छात्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। यह घटना उस समय हुई जब छात्र परीक्षा देकर स्कूल से बाहर निकला और पहले से घात लगाए बैठे युवकों ने उस पर अचानक हमला बोल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों ने छात्र को लात-घूंसों से बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक छात्र का विवाद स्कूल के ही एक अन्य छात्र से हुआ था। इसी रंजिश के चलते उस छात्र ने बाहरी युवकों को बुलाकर हमला करवाया। डीसीपी सचिन शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयान के आधार पर सात आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में पुरानी रंजिश और योजनाबद्ध हमले की आशंका जताई जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मंगोलपुरी के टी-ब्लॉक स्थित इस सरकारी स्कूल में पहले भी छात्रों के बीच झगड़े हो चुके हैं। यहां तक कि कुछ वर्ष पहले भी एक छात्र की जान इसी तरह के विवाद में चली गई थी। लोगों ने स्कूल प्रशासन और पुलिस पर सुरक्षा में लापरवाही के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि छुट्टी के समय स्कूल के बाहर कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं होती, जिससे असामाजिक तत्वों को मौका मिल जाता है। इस घटना ने न सिर्फ इलाके में दहशत फैलाई है, बल्कि स्कूलों में छात्रों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल भी खड़े कर दिए हैं। परिजनों और स्थानीय नागरिकों ने दोषियों को कड़ी सजा देने और स्कूल परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है।
0 टिप्पणियाँ