पुलिस मुठभेड़ के दौरान 13 वर्षीय बच्ची से छेड़खानी के आरोपी को लगी गोली, तमंचा व कारतूस बरामद!

संवाददाता -राकेश कुमार 
आजमगढ़। जनपद के थाना रौनापार क्षेत्रान्तर्गत रामजानकी मंदिर जोकहरा पुलिया के पास 27 सितंबर को पुलिस टीम के साथ हुई मुठभेड़ में 13 वर्षीय नाबालिग बच्ची से छेड़खानी के अभियोग में वांछित अभियुक्त छोटू पुत्र लौटन, निवासी रेलवे स्टेशन, थाना सिधारी, आजमगढ़ को दाहिने पैर में गोली लगने से घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से एक अदद तमंचा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है। घटना की शुरुआत 26 सितंबर को शाम 5 बजे हुई जब वादिनी ने थाना रौनापार में सूचना दी कि उसकी नाबालिग पुत्री के साथ गांव के खेत में बकरी चराते समय एक व्यक्ति ने छेड़खानी की और गाल व पीठ पर दांत से काटा, शोर मचाने पर वह भाग गया। स्थानीय लोगों ने आरोपी की पहचान छोटू के रूप में की, जिसके आधार पर थाना रौनापार में मु0अ0सं0 364/25 धारा 74, 118(1) बीएनएस व 7/8 पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर गठित टीमों ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दबिश दी, और अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री चिराग जैन व क्षेत्राधिकारी सगड़ी श्री अनिल कुमार वर्मा के पर्वेक्षण में थानाध्यक्ष मन्तोष सिंह व चौकी प्रभारी विवेक सिंह की टीम ने आरोपी को घेरने का प्रयास किया, जिस दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की। आत्मरक्षा में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी घायल हुआ और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। फील्ड यूनिट द्वारा वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक व अन्य साक्ष्यों के आधार पर विवेचना की जा रही है, और न्यायालय में त्वरित व प्रभावी पैरवी कर दोषी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ