दीक्षान्त से पहले गाँवों में उमंग की बयारसुहेलदेव विश्वविद्यालय की टीमों ने परंपरागत खेलों और रचनात्मक प्रतियोगिताओं से बच्चों में भरी ऊर्जा!

राज्यपाल के निर्देश पर गाँवों में शिक्षा और संस्कार का उत्सव, कुलपति की निगरानी में चल रही गतिविधियाँ!
 दीक्षान्त समारोह में विजयी बच्चों को मिलेगा राज्यपाल के हाथों सम्मान, विश्वविद्यालय ने बाँटे फल और मिठाइयाँ!
संवाददाता -राकेश कुमार 
आजमगढ़। सुहेलदेव विश्वविद्यालय, आज़मगढ़ में द्वितीय दीक्षान्त समारोह की तैयारियाँ जोरों पर हैं, जिसके तहत राजभवन के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए गांवों—धरवारा, सोनापुर, समेंदा महरुपुर और सिहीं—के आंगनबाड़ी और कम्पोजिट विद्यालयों में बच्चों के बीच साफ-सफाई, भाषण, कहानी कथन, चित्रकला, देशभक्ति गीत और परंपरागत खेलों जैसे कबड्डी, गिल्ली डंडा, खो-खो आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं; इसी क्रम में शनिवार को कुलपति प्रो. संजीव कुमार ने प्रो. प्रशान्त राय के नेतृत्व में खेलकूद टीम और डॉ. पंकज सिंह के नेतृत्व में विद्यालय प्रतियोगिता टीम को दो वाहनों से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिन्होंने बच्चों को फल, चॉकलेट, बिस्किट वितरित किए और विजयी प्रतिभागियों को दीक्षान्त समारोह में राज्यपाल के हाथों सम्मानित किए जाने की घोषणा की। मीडिया प्रभारी डॉ. प्रवेश कुमार सिंह ने बताया कि कुलपति स्वयं इन गतिविधियों की पल-पल निगरानी कर रहे हैं, इस अवसर पर सहायक कुलसचिव महेश श्रीवास्तव समेत उमेश पाण्डेय, आनंद सिंह, युगांत उपाध्याय, शशांक पाण्डेय, शाम्भवी तिवारी, साक्षी ओझा, शिवेन्द्र सिंह, अनुराग सिंह, रोहित पाण्डेय आदि की सक्रिय उपस्थिति रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ