चोरी-चमारी” टिप्पणी पर भड़की भीम आर्मी!
अनुसूचित जाति के सम्मान की रक्षा को लेकर अमर ज्योति का दो टूक संदेश!
बिहार। पटना के गर्दनीबाग स्थित SC/ST थाने में भीम आर्मी बिहार प्रदेश अध्यक्ष माननीय अमर ज्योति जी ने न्यूज़ नेशन टीवी चैनल पर प्रशांत किशोर द्वारा अनुसूचित जाति के लोगों के लिए “चोरी-चमारी” जैसे अपमानजनक शब्दों के प्रयोग पर गंभीर आपत्ति जताते हुए FIR दर्ज कराई है। अमर ज्योति जी ने स्पष्ट किया कि यह बयान न केवल संविधान विरोधी है, बल्कि करोड़ों दलितों के आत्मसम्मान पर सीधा प्रहार है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति और जनजाति के सम्मान की रक्षा हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है, और किसी भी प्रकार के अपमान को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। FIR दर्ज कराकर उन्होंने सामाजिक न्याय की लड़ाई को एक नई धार दी है।
0 टिप्पणियाँ