रामलीला मंच से जनसेवा का संदेश: शिवमोहन शिल्पकार ने किया खिचड़ी भोज की घोषणा!

शिल्पकार ने कहा कि आप सभी का स्नेह और समय हमारे लिए अनमोल है। भविष्य में भी सेवा का अवसर मिला तो मैं सदैव उपस्थित रहूंगा। 
संवाददाता -राकेश कुमार 
जहानागंज/आजमगढ़। नगर पंचायत जहानागंज के मुस्तफाबाद स्थित श्री रामलीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला कार्यक्रम में प्रदेश संयोजक, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी उत्तर प्रदेश, शिवमोहन शिल्पकार ने भावपूर्ण उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वर्गीय जयप्रकाश मौर्य जी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन और पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। शिल्पकार ने अपने संबोधन में कहा कि ईश्वर की कृपा से आज इस पुण्य मंच पर सेवा का अवसर मिला है। श्रीराम जी के चरित्र का जितना वर्णन किया जाए, उतना ही कम है। यह मंच वर्षों से जनमानस को संस्कार और प्रेरणा देता आया है।
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कस्बे के शिव मंदिर के पूर्ण हुए निर्माण कार्य की सराहना करते हुए वहां एक सेट बर्तन भेंट करने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने बताया कि 15 जनवरी 2026 को मंदिर परिसर में खिचड़ी भोज का आयोजन किया जाएगा, जिसमें उन्हीं पात्रों का उपयोग होगा।
शिल्पकार ने कहा कि आप सभी का स्नेह और समय हमारे लिए अनमोल है। भविष्य में भी सेवा का अवसर मिला तो मैं सदैव उपस्थित रहूंगा। कार्यक्रम में रामलीला समिति के अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, व्यवस्थापक समेत हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। आयोजन ने धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामाजिक एकता का भी संदेश दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ