बेटे की मौत पर माँ रोई, अब गोली खाकर गुनहगार भी सोई!
"बोरी में लटका मासूम, अब अस्पताल में पड़े हैं कातिल!"
आजमगढ़। सिधारी थाना क्षेत्र — हाइडिल चौराहे के पास गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे जिले को झकझोर दिया। सात वर्षीय मासूम शाज़ेब अली का शव उसके घर के बगल में लगे गेट पर तार से बोरी में लटका हुआ मिला। यह दृश्य इतना भयावह था कि देखने वालों की आंखें नम हो गईं और पूरे इलाके में मातम फैल गया।
बुधवार शाम से लापता शाज़ेब की गुमशुदगी की सूचना परिजनों ने रात सात बजे पुलिस को दी थी। पुलिस ने जांच शुरू की और अगले दिन सुबह यह दर्दनाक सच सामने आया। परिजनों ने पड़ोसी शैलेन्द्र निगम उर्फ मंटू पर हत्या का आरोप लगाया, जो घटना से पहले शाज़ेब के संपर्क में था।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी शैलेन्द्र और उसका भाई संदीप इटौरा के डेंटल कॉलेज के पास छिपे हैं। जब पुलिस टीम उन्हें पकड़ने पहुंची, तो दोनों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से शैलेन्द्र के दोनों पैरों और संदीप के एक पैर में चोट लगी। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की गहन जांच जारी है और आरोपियों से पूछताछ हो रही है। शाज़ेब के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और स्थानीय लोग न्याय की मांग को लेकर आक्रोशित हैं।
0 टिप्पणियाँ