जन्म से पहले सपनों का अंत, सड़क पर दौड़ रहे दो युवकों को रौंद गया तेज रफ्तार वाहन!
संवाददाता- योगेश कुमार
मुजफ्फरनगर। खतौली थाना क्षेत्र के मीरापुर रोड स्थित घटायान मार्ग के पास शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। बताया गया कि गांव चिंदोड़ा निवासी दो युवक सड़क पर दौड़ लगा रहे थे, तभी पीछे से आए अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 16 वर्षीय वंश पुत्र नरेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी 18 वर्षीय अंशुल पुत्र अर्जुन गंभीर रूप से घायल हो गया।राहगीरों की सूचना पर खतौली कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खतौली ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने वंश को मृत घोषित कर दिया। गंभीर हालत में अंशुल को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचना दी गई है।इस हादसे के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं, हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
0 टिप्पणियाँ