ग्रामीण चिकित्सकों ने दिखाई एकजुटता, आजमगढ़ में गूंजा सामाजिक न्याय का स्वर!

सेवा का संकल्प, सम्मान की मांग, ग्रामीण चिकित्सकों की गूंज!
-तीसरे वर्षगांठ पर एकजुटता का प्रदर्शन, अब चाहिए नीति में स्थान!
संवाददाता-राकेश गौतम 
आजमगढ़। ग्रामीण चिकित्सक सामाजिक एसोसिएशन ने अपनी तीसरी वर्षगांठ को सामाजिक चेतना और स्वास्थ्य सेवा सशक्तिकरण के संकल्प के साथ बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत हरिऔध कला केंद्र से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पार्क तक निकाले गए शांतिपूर्ण मार्च से हुई, जिसमें सैकड़ों ग्रामीण चिकित्सकों ने भाग लिया। बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संगठन ने सामाजिक न्याय, समानता और सेवा भावना को दोहराया। मुख्य अतिथि डॉ. मनोज यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। मंच पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अजय जैसवारा, प्रदेश सचिव डॉ. संतोष, उपाध्यक्ष डॉ. अनिल सरोज और प्रवक्ता डॉ. दिनेश शर्मा सहित कोर कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे। पूर्वांचल के विभिन्न जिलों से आए रजिस्टर्ड चिकित्सकों और ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े प्रतिनिधियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया।
मांगों की गूंज और सरकार से अपील-
कार्यक्रम में वक्ताओं ने सरकार से मांग की कि ग्रामीण चिकित्सकों को रजिस्टर्ड सेंटर या सरकारी डॉक्टरों से प्रशिक्षण दिलाकर उन्हें मान्यता दी जाए। वक्ताओं ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहली कड़ी यही चिकित्सक हैं, जो सीमित संसाधनों में भी सेवा भाव से कार्य करते हैं। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अजय जैसवारा ने कहा, "जिस दिन ग्रामीण चिकित्सक निचले स्तर पर काम करना बंद कर देंगे, उस दिन सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा जाएगी।" वहीं प्रदेश सचिव डॉ. संतोष ने गरीबों की चिकित्सा व्यवस्था में ग्रामीण चिकित्सकों की भूमिका को रेखांकित किया। प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. अनिल सरोज ने बिहार सरकार के मॉडल का उदाहरण देते हुए कहा कि "बिहार में ग्रामीण चिकित्सकों को प्रशिक्षण देकर प्राथमिक उपचार की अनुमति दी गई है। उत्तर प्रदेश सरकार को भी ऐसा ही कदम उठाना चाहिए ताकि ग्रामीण चिकित्सकों का मान-सम्मान बढ़ सके। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश प्रवक्ता डॉ. दिनेश शर्मा ने किया। अंत में सभी प्रतिभागियों को संगठन की ओर से शुभकामनाएं और धन्यवाद दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ