हिंदी दिवस और जितिया व्रत पर आजमगढ़ में महोगनी पौधारोपण—पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश।

हर रविवार एक पौधा—हर सांस में हरियाली का संकल्प। 
 संवाददाता-राकेश गौतम 
आजमगढ़। जनपद के कुंवर सिंह उद्यान, सिविल लाइन में हिंदी दिवस और जितिया व्रत के अवसर पर ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ द्वारा महोगनी पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर संघ के जिला अध्यक्ष सीपी यादव, महामंत्री ओंकारनाथ, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुलाब चौरसिया, समाजसेवी जेपी यादव, ब्लॉक अध्यक्ष राम प्रताप यादव, कार्यालय सचिव सुनील सिंह, अशोक कुमार, शैलेश सिंह, जमुना प्रसाद यादव, राकेश कुमार सहित कई सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ सामाजिक जागरूकता फैलाना था। अध्यक्ष सीपी यादव ने बताया कि संघ हर रविवार जनपद के विभिन्न विकासखंडों में पौधारोपण करता है और लोगों को अपने समाज व देश के लिए एक पौधा लगाने के लिए प्रेरित करता है। गुलाब चौरसिया ने कहा कि वृक्षारोपण से वायु की गुणवत्ता सुधरती है और सांस लेने में आसानी होती है। ओंकारनाथ ने पेड़ों को प्रदूषण नियंत्रण का प्राकृतिक उपाय बताया, जबकि राम प्रताप यादव ने इसे पर्यावरण संतुलन का आधार कहा।
सुनील सिंह ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के हरित भारत के सपने को साकार करने की दिशा में इसे एक छोटा लेकिन प्रभावी कदम बताया। अशोक कुमार ने पेड़-पौधों को जीवन का अभिन्न हिस्सा बताते हुए इनके संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने पौधारोपण को सामाजिक जिम्मेदारी मानते हुए इसे नियमित रूप से जारी रखने का संकल्प लिया। यह आयोजन न केवल हिंदी भाषा और पारंपरिक व्रत की गरिमा को बढ़ाता है, बल्कि पर्यावरणीय चेतना को भी जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ