शताब्दी वर्ष में जिलेभर में प्रदर्शन और रैली के साथ जनसरोकारों को मिलेगा नया मंच!
मजदूर-किसान मुद्दों पर फोकस, जिला कमेटी और मंत्री परिषद का पुनर्गठन संपन्न!
संवाददाता -अबुल कैश
आजमगढ़।निज़ामाबाद।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला कौंसिल आजमगढ़ की एक दिवसीय सांगठनिक बैठक रविवार को तहसील निजामाबाद स्थित पार्टी कैंप कार्यालय पर हरिगेन की अध्यक्षता में हुई।राज्य से पर्यवेक्षक कॉमरेड हामिद अली थे।बैठक दिन के बारह बजे शुरू होकर देर शाम तक चली।जिसमें सांगठनिक विस्तार से लेकर पंचायत चुनाव में भागीदारी और पार्टी कार्यक्रमों पर विचार मंथन हुआ। कौंसिल की इस बैठक में पार्टी संगठन को चुस्त दुरुस्त करने के लिए कुल तेईस सदस्यों की जिला कमेटी और जिला सचिव जितेंद्र हरि पाण्डेय सहित कुल नौ सदस्यों की जिला मंत्रि परिषद बनाई गई। बैठक में मजदूरों,किसानों तथा जिले के विकास से जुड़े प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हुई।निर्णय लिया गया कि पार्टी के चल रहे शताब्दी वर्ष में नवंबर और दिसंबर माह तक ब्लॉक व तहसील स्तरीय बैठकों के साथ ही आजमगढ़ जिले के विकास को लेकर सभी तहसीलों पर प्रदर्शन किया जाएगा। उसके बाद जिला मुख्यालय पर एक विशाल रैली होगी।अक्टूबर क्रांति दिवस के अवसर पर सात नवंबर को तहसील निजामाबाद पर प्रदर्शन और सभा के बाद अलग अलग तिथियों में सभी तहसीलों पर सभा और प्रदर्शन होगा।उसके बाद जिला मुख्यालय पर एक विशाल रैली की जाएगी। शताब्दी वर्ष समापन समारोह में पार्टी के स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिए सेनानियों के परिजनों और पार्टी के वरिष्ट कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा।भगत सिंह की जयंती 28 सितंबर को सगड़ी तहसील के पिहार में मनाई जाएगी।बैठक में नेताओं ने जोर देकर कहा कि पंचायत चुनाव से पहले जिले में पार्टी की पुरानी साख को मजबूत किया जाएगा। बैठक में जिला सचिव जितेंद्र हरि पाण्डेय के साथ मंगलदेव यादव और गंगादीन को जिला संगठन मंत्री,अजय कुमार तिवारी को कोषाध्यक्ष तथा इम्तेयाज बेग,हामिद अली,रामाज्ञा यादव,खरपत्तू राजभर,जियालाल सर्व सम्मति से मंत्री परिषद के सदस्य चुने गए।
0 टिप्पणियाँ