महोबा। जनपद के ग्राम गुढ़ा में 2 सितम्बर 2025 को दलित युवक उदयभान अहिरवार की जातीय नफरत से प्रेरित कुल्हाड़ी से की गई हत्या ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है, यह घटना न केवल अमानवीय है बल्कि सामाजिक न्याय और मानवाधिकारों पर गहरा आघात है। पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे भीम आर्मी-आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के प्रतिनिधिमंडल ने संवेदना व्यक्त की और न्याय की लड़ाई में साथ खड़े रहने का संकल्प लिया। इस दौरान नगीना सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने वीडियो कॉल के माध्यम से पीड़ित परिवार से बात की और हर संभव मदद व न्याय दिलाने का भरोसा दिया। मौके पर मौजूद प्रमुख साथियों में अमान सिंह लोधी भाईचारा कमेटी मंडल अध्यक्ष, चित्रकूट, भगवान दास प्रधान जिला अध्यक्ष, आसपा कांशीराम महोबा, देव कुमार जिला कोषाध्यक्ष, भीम आर्मी महोबा, धर्मेंद्र कुमार विधानसभा अध्यक्ष, चरखारी, आसपा, हरि सिंह आज़ाद, अरविंद, मनप्यारे अहिरवार, परमानंद और मुकेश पासवान शामिल रहे, जिन्होंने एक स्वर में कहा कि उदयभान की शहादत बेकार नहीं जाएगी और जातीय हिंसा के खिलाफ यह संघर्ष निर्णायक होगा।
0 टिप्पणियाँ