बाबा साहब का अपमान नहीं सहेंगे — संविधान की गरिमा पर कोई समझौता नहीं!
यदि कोई व्यक्ति धार्मिक मंच का दुरुपयोग कर बाबा साहब पर टिप्पणी करता है तो उसकी खैर नहीं: मायावती
नई दिल्ली। एक धार्मिक मंच से संत रामभद्राचार्य द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के बाद बहुजन समाज में तीव्र असंतोष फैल गया है। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमारी मायावती ने प्रतिक्रिया देते हुए स्पष्ट कहा कि यदि कोई व्यक्ति धार्मिक मंच का दुरुपयोग कर बाबा साहब पर टिप्पणी करता है तो उसकी खैर नहीं, क्योंकि अंबेडकर ने केवल एक वर्ग के लिए नहीं बल्कि पूरे राष्ट्र के लिए काम किया है। उन्होंने कहा कि ऐसे बयान न केवल दलित समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं, बल्कि सामाजिक समरसता को भी नुकसान पहुंचाते हैं। बहुजन समाज ने एकजुट होकर यह संदेश दिया है कि बाबा साहब के सम्मान पर कोई आंच नहीं आने दी जाएगी और संविधान की मर्यादा की रक्षा हर हाल में की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ