दिल्ली हाईकोर्ट में आजमगढ़ के वेदांश आनंद की नियुक्ति—कानूनी क्षेत्र में जनपद का परचम लहराया¡

दिल्ली हाईकोर्ट में आजमगढ़ की आवाज—वेदांश आनंद की नियुक्ति से जनपद गौरवांवित!
- विधि क्षेत्र में आजमगढ़ का सितारा चमका—राष्ट्रपति ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी!
 ब्यूरो प्रमुख -मनीष कुमार 
आजमगढ़। "खित्तै-ए-आज़मगढ़ है मगर फैज़ान-ए-तजल्ली है अक्सर, जो ज़र्रा यहाँ से उठता है, वह नैयर-ए-आज़म होता है..."—प्रख्यात शायर इकबाल सुहैल की यह पंक्तियां आजमगढ़ के युवा अधिवक्ता वेदांश आनंद पर सटीक बैठती हैं, जिन्होंने दिल्ली उच्च न्यायालय में वरिष्ठ केंद्रीय सरकारी अधिवक्ता के रूप में नियुक्त होकर जनपद का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। हरवंशपुर निवासी वेदांश आनंद, पुत्र तेज बहादुर राय एड., को भारत के राष्ट्रपति द्वारा विधि कार्य विभाग (न्यायिक अनुभाग), कानून एवं न्याय मंत्रालय की अधिसूचना के माध्यम से यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। वे अब दिल्ली हाईकोर्ट में भारत सरकार का पक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में रखेंगे। अधिसूचना जारी होते ही आजमगढ़ में बधाइयों का तांता लग गया—परिजनों, शुभचिंतकों और विधि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने इसे जनपद के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि बताया।
वेदांश आनंद की शिक्षा की नींव आजमगढ़ के प्रतिष्ठित चिल्ड्रेन कॉलेज में रखी गई, जहां उन्होंने प्राथमिक से इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई की। इसके बाद दिल्ली इन्द्रप्रस्थ विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा प्राप्त कर उन्होंने अधिवक्ता की डिग्री हासिल की और दिल्ली हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट में अपनी सेवाएं दीं। वे पूर्व में सरकारी प्लीडर के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। उनकी इस सफलता के पीछे परिवार की प्रेरणा भी अहम रही। पिता तेज बहादुर राय आजमगढ़ के वरिष्ठ अधिवक्ता हैं, जबकि माता श्रीमती मधुलिका राय प्रवक्ता पद से सेवानिवृत्त हैं। वेदांश आनंद ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने नाना स्व. परमानंद राय और बाबा स्व. हनुमान राय को दिया, जिनके आदर्शों ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया। अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए वेदांश आनंद ने कहा, "यह सिर्फ मेरी नहीं, पूरे आजमगढ़ की उपलब्धि है। मैं अपने क्षेत्र के लोगों को विधिक सहायता देने के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा।" विधान परिषद प्रतिनिधि सौरभ उपाध्याय ने कहा, "वेदांश बचपन से ही मेधावी रहे हैं। उनकी सफलता से न सिर्फ आजमगढ़ बल्कि पूरा प्रदेश गौरवांवित हुआ है।" बधाई देने वालों में शामिल रहे भाजपा नेता अखिलेश मिश्र गुड्डू, सत्येंद्र राय, सौरभ उपाध्याय, सूरज प्रकाश श्रीवास्तव, रजनीश राय तरौका, शिवम राय, वेद प्रकाश पांडेय, शब्द सिंह बब्बू, मोहम्मद सैफ, प्रेमप्रकाश सिंह, विनय राय, पंकज सिंह, हिमांचल गिरी सहित अनेक गणमान्य नागरिक।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ