"साइबर अपराधियों से डरना नहीं, सतर्कता से उन्हें डराना है!"
"स्वस्थ जीवनशैली और डिजिटल सुरक्षा—कैडेटों को मिला दोहरा संदेश!"
ब्यूरो प्रमुख -मनीष कुमार
आजमगढ़। जनपद के बूढ़नपुर क्षेत्र में स्थित कोयलसा पीजी और इंटर कॉलेज के संयुक्त कैंपस में 99 यूपी बटालियन एनसीसी आजमगढ़ द्वारा आयोजित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (सीएटीसी-322) के चौथे दिन साइबर सुरक्षा विषयक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। कमान अधिकारी ले. कर्नल विवेक सिंह चुण्डावत के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में साइबर सेल आजमगढ़ के विशेषज्ञों—साइबर कॉप राहुल सिंह, मुख्य आरक्षी ओम प्रकाश जायसवाल, मुकेश भारती, उपनिरीक्षक अभिषेक यादव, आरक्षी कौशिक वर्मा और महिला आरक्षी स्वाति—ने कैडेटों को डिजिटल अपराधों की बारीकियों से अवगत कराते हुए उनसे बचाव के उपाय बताए। वक्ताओं ने 1930 हेल्पलाइन नंबर और www.cybercrime.gov.in जैसी सरकारी सुविधाओं की जानकारी दी, साथ ही डिजिटल अरेस्ट जैसे नए साइबर अपराधों पर विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी। ओम प्रकाश जायसवाल ने संचारसाथी डॉट कॉम वेबसाइट के निर्देशों को अपनाने और बच्चों को ऑनलाइन गेम्स से दूर रखने की आवश्यकता पर बल दिया। अतरौलिया थाना के उपनिरीक्षक सागर कुमार रंगु ने साइबर सुरक्षा के साथ-साथ अनुशासन और सतर्कता को जीवन का अभिन्न हिस्सा बताया। कैडेटों ने पूरे उत्साह से व्याख्यान में भाग लिया और अपनी शंकाओं का समाधान पाया। शिविर के तीसरे दिन हेल्थ और हाइजीन पर भी विशेष सत्र आयोजित हुआ, जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीपुर के डॉ. उपेन्द्र दुबे और प्रतिमा सिंह ने स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के अंत में सुबेदार मेजर रामस्वरूप चौहान और कैप्टन प्रो. इंद्रजीत ने स्मृति चिन्ह भेंट कर साइबर सेल के अधिकारियों को सम्मानित किया। शिविर में विभिन्न जनपदों के कैडेट्स, पीआई स्टाफ, जेसीओ/एनसीओ, एएनओ गण, सेकेंड ऑफिसर दिनेश मिश्रा और ले. मनोज सक्सेना सहित अनेक अधिकारी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ