साप के साथ वीडियो बनाते समय युवक की दर्दनाक मौत, गांव में शोक की लहर!

करतब के चक्कर में गई जान, सांप से खेलना नहीं, समझदारी से बचना ज़रूरी है — टिंकू की मौत बनी सबक।
 वीडियो के लिए जान जोखिम में क्यों?  
प्राकृतिक खतरे से मज़ाक नहीं, एक लापरवाही ने उजाड़ दिया पूरा परिवार।
ब्यूरो प्रमुख- योगेश कुमार
मुजफ्फरनगर। भोपा थाना क्षेत्र के ग्राम मोरना में सांप के साथ वीडियो बनाना एक युवक की जिंदगी पर भारी पड़ गया। 24 वर्षीय टिंकू उर्फ भुसंडी पुत्र शादीराम की सांप के डंसने से मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब टिंकू सांप को गले में डालकर करतब दिखाने की कोशिश कर रहा था। यह खतरनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसमें टिंकू की लापरवाही साफ नजर आ रही है।जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम ग्राम मोरना निवासी टिंकू को पड़ोसी मंगल के घर सांप निकलने की सूचना मिली। टिंकू मौके पर पहुंचा, लेकिन सांप को सुरक्षित हटाने के बजाय उसने और कुछ युवकों ने मोबाइल पर वीडियो बनाना शुरू कर दिया। वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि टिंकू सांप को गले में लपेटकर करतब दिखाने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान सांप ने उसे डस लियाबताया गया कि टिंकू ने सांप को पकड़कर एक कट्टे में बंद भी कर दिया, लेकिन तब तक उसका जहर असर कर चुका था। परिजनों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अचानक हुई इस दर्दनाक घटना से परिवार में कोहराम मच गया है, वहीं गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ