टायर पंचर की दुकान में अजगर दिखा, ग्रामीणों में मचा हड़कंप, वन विभाग ने सुरक्षित पकड़ा!

अजगर की दस्तक से मचा हड़कंप!  टायर दुकान में घुसे अजगर को वन विभाग ने सुरक्षित जंगल में छोड़ा।
सठेड़ी में अजगर का आतंक, वन विभाग की फुर्ती से राहत!  
एक घंटे की मशक्कत के बाद सांप को सुरक्षित किया गया।
ब्यूरो प्रमुख-योगेश कुमार 
मुजफ्फरनगर। रतनपुरी थाना क्षेत्र के सठेड़ी गांव में शनिवार शाम को टायर पंचर की दुकान में अचानक अजगर सांप दिखाई देने से अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार, सठेड़ी गांव निवासी मोनू गंग नहर के पास टायर पंचर की दुकान चलाते हैं। शनिवार देर शाम करीब सात बजे टायर का पंचर जोड़ते समय जैसे ही मोनू औजार लेने दुकान के अंदर गया, उसकी नजर अजगर पर पड़ी।डर के मारे मोनू ने शोर मचाया और बाहर निकल आया। थोड़ी ही देर में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई, लेकिन किसी ने सांप को पकड़ने का प्रयास नहीं किया। ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। विभाग की टीम मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित पकड़ने में सफल रही।वन विभाग की टीम ने अजगर को बोरे में डालकर सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया और गंग नहर के किनारे जंगल में छोड़ दिया। अजगर के सुरक्षित छोड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और वन विभाग की त्वरित कार्रवाई की सराहना की। वहीं, दुकान में अजगर दिखाई देने से ग्रामीणों में डर बना रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ