आजमगढ़ को मिला नया फैशन डेस्टिनेशन: ‘द रेमंड शॉप’ का भव्य शुभारंभ!

आजमगढ़ में फैशन का नया ठिकाना—रेमंड शॉप”
“गुणवत्ता, परंपरा और नवाचार का संगम”
- “रेमंड: अब आपके शहर में, आपके विश्वास के साथ”
संवाददाता -राकेश गौतम
आजमगढ़। शहर ने रविवार को फैशन की दुनिया में एक नया अध्याय जोड़ा, जब बड़ा देव स्थित महिला अस्पताल के सामने ‘द रेमंड शॉप’ का भव्य उद्घाटन हुआ। पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) आजमगढ़ रेंज श्री सुनील कुमार सिंह और संस्थान के प्रोपराइटर आशुतोष रुंगटा की माता जगदंबा रुंगटा ने विधिवत पूजन और फीता काटकर शोरूम का शुभारंभ किया। उद्घाटन समारोह में श्रद्धा और गरिमा का अद्भुत संगम देखने को मिला। डीआईजी सुनील कुमार सिंह का स्वागत परितोष, आशुतोष और शिरीष रुंगटा ने माल्यार्पण और बुके भेंट कर किया। मंत्रोच्चारण के बीच संपन्न उद्घाटन ने माहौल को आध्यात्मिकता से भर दिया।
रेमंड ब्रांड की प्रतिष्ठा पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि यह कंपनी पिछले 100 वर्षों से देश-विदेश में अपनी गुणवत्ता और सेवा के लिए जानी जाती है। आजमगढ़ में खुले इस शोरूम में शूटिंग-शर्टिंग, रेडीमेड पैंट-शर्ट, लोवर, टी-शर्ट, अंडरगारमेंट्स और बेडशीट्स सहित ब्रांडेड उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला एक ही छत के नीचे उपलब्ध होगी।
लाइफ लाइन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. पीयूष कुमार सिंह ने प्रथम ग्राहक बनकर शोरूम का अनुभव लिया। उन्होंने कहा, “रेमंड सिर्फ एक ब्रांड नहीं, नवाचार और गुणवत्ता का प्रतीक है। आजमगढ़ में यह शोरूम एक नया अनुभव लेकर आया है।”
कंपनी के यूपी हेड तनम भार्गव और अलौकिक सिंह ने बताया कि उद्घाटन के अवसर पर एक सप्ताह तक पैंट और शर्ट की सिलाई मात्र ₹99 में उपलब्ध रहेगी। उन्होंने कहा, “रेमंड कोई नया नाम नहीं, यह भरोसे की पहचान है।”
इस अवसर पर शहर और जिले के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें विधान परिषद सदस्य यशवंत कुमार सिंह, सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव, गोपालपुर विधायक नफीस अहमद, पूर्व विधायक श्याम बहादुर यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विक्रम बहादुर सिंह सहित कई प्रतिष्ठित व्यापारी, चिकित्सक और समाजसेवी शामिल रहे।
शोरूम के प्रोपराइटर परितोष रुंगटा और आशुतोष रुंगटा ने मीडिया से कहा, “हमारा उद्देश्य है कि आजमगढ़ के उपभोक्ताओं को बेहतरीन क्वालिटी कम से कम मूल्य पर मिले। यह शोरूम जल्द ही अपनी सेवा और गुणवत्ता से लोगों का विश्वास जीतेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ