पुरानी पेंशन की मांग को लेकर पौधारोपण आंदोलन, दिल्ली चलो का आह्वान!

बुढ़ापे की लाठी के लिए हरियाली का संकल्प”
- “पेंशन की मांग अब पौधों की जुबान में”
- “OPS नहीं तो संघर्ष जारी रहेगा
संवाददाता -राकेश गौतम 
आजमगढ़।जनपद के विकासखंड बिलरियागंज अंतर्गत ग्राम पंचायत पाती खुर्द में रविवार 28 सितंबर को ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ द्वारा पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर एक अनोखा और प्रेरणादायक पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर संघ के जिला अध्यक्ष सीपी यादव ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की प्रेरणा से अपनी माता के नाम जामुन और बादाम का पौधा रोपित कर आंदोलन को भावनात्मक स्वरूप दिया।
कार्यक्रम में उपस्थित जिला महामंत्री ओंकार नाथ ने कहा, “जब तक हमारी पुरानी पेंशन लागू नहीं होती, हम वृक्षारोपण के माध्यम से अपनी मांग को धरती पर अंकित करते रहेंगे।” उन्होंने बताया कि 1 अक्टूबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर राष्ट्रीय स्तर पर अभियान चलाया जाएगा और 25 नवंबर को ‘दिल्ली चलो’ आंदोलन में देशभर के कर्मचारी भाग लेंगे।
वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गुलाब चौरसिया ने कहा, “एक नेता को जीवनभर में तीन पेंशन मिलती हैं, लेकिन एक कर्मचारी जो 30-35 वर्षों तक सेवा करता है, उसकी बुढ़ापे की लाठी छीन ली गई है। हम पौधारोपण के माध्यम से अपनी मांग को बार-बार दोहराते रहेंगे। जिला संगठन मंत्री अखिलेश कुमार यादव ने अपने आवास पर जामुन और बादाम का पौधा लगाकर कहा, “पुरानी पेंशन हमारे बुढ़ापे का सहारा है। सरकार को इसे बहाल करना ही होगा। जहानागंज ब्लॉक अध्यक्ष राम प्रताप यादव ने दो टूक कहा, “जो पेंशन की बात करेगा, वही देश पर राज करेगा। OPS लागू होना चाहिए, यही हमारा उपदेश है। कार्यक्रम में रिंकू यादव, राजू यादव, प्रदीप यादव, रवि यादव, अटेवा के जुझारू शिक्षक नवल किशोर, बद्री प्रसाद गुप्ता, दिनेश कुमार यादव, मनोज मौर्य सहित कई कर्मचारी, शिक्षक और समाजसेवी उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ