उदित राज चमचा युग का किरदार है: विश्वनाथ पाल


डॉ उदित राज को बसपा प्रदेशअध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने दिखाया आईना, बताया चमचा युग का प्रतीक! 
चमचा युग के नकाबपोशों को पहचानो — बहुजन स्वाभिमान की आवाज़ उठाओ!
जो सत्ता के तलवे चाटे, वो समाज का नेतृत्व नहीं कर सकते!
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उत्तर प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने पूर्व सांसद कांग्रेस नेता डॉ. उदित राज पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें “चमचा युग का प्रतीक” करार दिया। उन्होंने कहा कि उदित राज ने दलित समाज की अस्मिता को सत्ता की चाटुकारिता में गिरवी रख दिया है। विश्वनाथ पाल ने कहा कि जिस नेता ने कभी बहुजन हितों की बात की थी, आज वही सत्ता के दरबार में नतमस्तक होकर अपने स्वाभिमान को बेच चुका है। यह दौर चमचा युग का है, जहां विचारधारा नहीं, चापलूसी ही पहचान बन गई है।
उन्होंने आरोप लगाया कि उदित राज जैसे नेता दलित समाज को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं। “इनका मकसद सिर्फ सत्ता की गोद में बैठना है, न कि समाज को जागरूक करना,” पाल ने कहा। जनता से अपील: बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने युवाओं और जागरूक नागरिकों से अपील की कि वे ऐसे नेताओं की असलियत को पहचानें और बहुजन आंदोलन को कमजोर न होने दें। उन्होंने कहा कि “अब समय है कि हम चमचा युग के किरदारों को बेनकाब करें और असली जननायकों को आगे लाएं।”

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ