मुजफ्फरनगर : बुढ़ाना में दिनदहाड़े लूट की वारदात, पुलिस ने शुरू की जांच!

दिनदहाड़े लूट से दहशत, बुढ़ाना में ज्वैलर्स का बैग छीनकर फरार हुए बदमाश!
शिकायत मिलते ही सक्रिय हुई पुलिस — मुकदमा दर्ज, टीम गठित, जांच तेज़!
संवाददाता -योगेश कुमार 
मुजफ्फरनगर, बुढ़ाना। शनिवार को कस्बा बुढ़ाना निवासी शिवम वर्मा ने थाना बुढ़ाना पुलिस को सूचना दी कि वह अपने दादा के साथ मोटरसाइकिल से ग्राम हबीबपुर स्थित अपनी ज्वैलर्स की दुकान जा रहे थे, तभी रास्ते में तीन अज्ञात बदमाशों ने उनका बैग छीन लिया। बैग में आभूषण, ₹4000 नगद, और एक मोबाइल फोन था। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही थाना बुढ़ाना पुलिस एवं उच्चाधिकारीगण ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया है। वादी की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। इस प्रकरण पर पुलिस अधीक्षक अपराध श्रीमती इन्दु सिद्धार्थ ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि "घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीमें सक्रिय रूप से जांच में जुटी हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।"

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ