दुर्गेश कुमार हत्याकांड पर गरजी बसपा: प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल बोले—"यूपी में पूरी तरह जंगलराज कायम है, कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है"

बहन मायावती के निर्देश पर नवसहरा पहुंचे बसपा पदाधिकारी, पीड़ित परिवार को दिलाया भरोसा!
- आरोपियों को सख्त सजा और परिवार को आर्थिक मदद व सरकारी नौकरी की मांग!
संवाददाता -मनीष कुमार 
आजमगढ़। शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती के निर्देशानुसार बसपा पदाधिकारी ग्राम नवसहरा (खास जीयनपुर बाजार), कोतवाली जीयनपुर, विधानसभा सगड़ी, जिला आजमगढ़ पहुंचे। यह दौरा हाल ही में दबंगों द्वारा दलित समाज के युवक श्री दुर्गेश कुमार की निर्मम हत्या के बाद किया गया। बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल स्वयं मृतक के घर पहुंचे और परिवार से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा, "उत्तर प्रदेश में पूरी तरह जंगलराज कायम हो चुका है, कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है। दलित समाज के लोगों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।"  श्री पाल ने भरोसा दिलाया कि इस दुःख की घड़ी में पूरा बहुजन समाज पार्टी परिवार पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है। उन्होंने उच्च प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर आरोपियों को कठोरतम सजा दिलाने की मांग की। साथ ही शासन-प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग भी रखी गई। बसपा नेताओं ने स्पष्ट किया कि दुर्गेश कुमार को न्याय दिलाने के लिए पार्टी हर स्तर पर संघर्ष करेगी और दलित समाज के सम्मान की रक्षा के लिए कोई समझौता नहीं किया जाएगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ