आजमगढ़। विधानसभा दीदारगंज क्षेत्र अंतर्गत मण्डल मुहम्मदपुर में मण्डल अध्यक्ष मनीष कुमार राय की अध्यक्षता में आज दिनांक 12 सितम्बर को सेवा पखवाड़ा अभियान मण्डल कार्यशाला की एक अहम बैठक की गई इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा दीदारगंज के पूर्व प्रत्याशी श्री डॉक्टर कृष्णमुरारी विश्वकर्मा जी रहे । डॉक्टर कृष्णमुरारी विश्वकर्मा ने मण्डल मुहम्मदपुर क्षेत्र के अंतर्गत ब्लॉक सभागार भवन मुहम्मदपुर पर पहुंच कर सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत मण्डल कार्यशाला योजना की एक अहम बैठक हुई जिसमें मुख्य अतिथि डाक्टर कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा जी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण किया गया इसके बाद मुहम्मदपुर मण्डल अध्यक्ष माननीय मनीष राय ने मुख्य अतिथि का माला पहना कर स्वागत किया। इस कार्यक्रम का संचालन पिछड़ा मोर्चा पूर्व मण्डल अध्यक्ष समीर सिंह चौहान रहे।उसके बाद वन्देमातरम का गान किया गया और इसी के साथ डॉक्टर कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा जी एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री ठाकुर प्रसाद सिंह ने बताया कि सभी पदाधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि सभी पदाधिकारी अपने अपने गांव एवं पड़ोसी गांवों में पहुंचकर बीएलओ से मिलकर वोटर लिस्ट में संशोधन और नए मतदाता का नाम जुड़वाने एवं मृतकों का नाम हटवाने के लिए आवेदन करने को लेकर भी एक अहम जानकारी दी।बैठक में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि डाक्टर कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा के अलावा वरिष्ठ भाजपा नेता श्री ठाकुर प्रसाद सिंह ,उग्रसेन चौहान, अनिल पाण्डेय, महेन्द्र सोनकर, सत्यवंती चौहान, समीर सिंह चौहान लालता यादव, अरविन्द यादव उर्फ पिंटू यादव, अंकित चौहान ,शकुंतला चौहान, सन्तोष सेठ, ऋषभ यादव, जितेन्द्र सिंह पटेल, रविंद्र राम, राजेश बिंद सुरेन्द्र प्रजापति रमेश मधुकर अवधेश चौहान, सन्तोष कुमार, अबुल कैश फैजी आलोक कुमार चौहान, विजय प्रताप सिंह ,अरविन्द सेठ अबूहमजा सुनील आर्य सहित सैकड़ों की तादाद में पार्टी पदाधिकारी और ग्रामीण लोग मौजूद रहे । सम्मानित भी करने की कृपा करें
0 टिप्पणियाँ