महाराजा अग्रसेन जयंती पर आजमगढ़ में भव्य आयोजन, समाज सेवा और सांस्कृतिक चेतना का संगम!

समानता, सहयोग और सेवा के आदर्शों को समर्पित तीन दिवसीय महोत्सव में उमड़ा समाज का उत्साह!

महाराज अग्रसेन की प्रेरणा से सजे मंच पर संस्कृति, श्रद्धा और सामाजिक एकता की झलक!
संवाददाता -धीरज वर्मा चौक आजमगढ़ 
आजमगढ़। श्री अग्रवाल हितकारीणी न्यास (ट्रस्ट), आजमगढ़ के तत्वावधान में 22 सितंबर से 24 सितंबर तक 565वीं महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह का भव्य आयोजन शुरू हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ महाराज अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण और हवन पूजन के साथ किया गया।
इस अवसर पर उप मंत्री सीताराम अग्रवाल और अशोक कुमार अग्रवाल सहित अग्रवाल समाज के वरिष्ठजनों, महिलाओं व युवाओं की गरिमामयी उपस्थिति रही। मंच से वक्ताओं ने महाराजा अग्रसेन के आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान किया और कहा कि अग्रसेन जी का जीवन समानता, सहयोग और सेवा की अनूठी मिसाल है।
जयंती महोत्सव के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन-कीर्तन, समाजोपयोगी गतिविधियां व सेवा कार्य आयोजित किए जाएंगे। आयोजन समिति में अशोक कुमार अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, राजेश कुमार अग्रवाल, मनोज लाल अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, पंकज अग्रवाल
 समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी और समाजसेवी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। पूरे आयोजन स्थल पर आकर्षक सजावट की गई है और समाज के विभिन्न गोत्रों के लोगों की सक्रिय सहभागिता देखी जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ