BREKING NEWS: कानपुर में 'आई लव मोहम्मद' पोस्टर विवाद ने पकड़ा तूल, हजारों मुसलमान सड़कों पर उतरे!


बारावफात के बैनर पर विवाद से भड़की भावनाएं, FIR रद्द करने की मांग को लेकर शारदा नगर में प्रदर्शन!
कानपुर। जनपद में धार्मिक भावनाओं से जुड़ा एक मामला फिर से सुर्खियों में है। 'आई लव मोहम्मद' लिखे पोस्टर को लेकर शुरू हुआ विवाद अब जनआंदोलन का रूप ले चुका है। 4 सितंबर को बारावफात के मौके पर निकाले गए जुलूस में लगाए गए बैनर को कथित रूप से फाड़े जाने के बाद मामला गरमा गया था। पुलिस द्वारा दर्ज की गई FIR के विरोध में शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय के हजारों लोग शारदा नगर की सड़कों पर उतर आए।
प्रदर्शनकारियों ने शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस निकालते हुए प्रशासन से FIR को रद्द करने की मांग की। उनका कहना है कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में दर्ज की गई FIR एकतरफा है और इससे समुदाय में असंतोष फैल रहा है। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए इलाके में अतिरिक्त बल तैनात किया है और ड्रोन से निगरानी की जा रही है। अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ