कप्तानगंज में ट्रक चालक कन्हैया की पीट-पीटकर हत्या, पत्नी ने पांच लोगों पर दर्ज कराया मुकदमा!
आजमगढ़। कप्तानगंज क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना ने पूरे गांव को झकझोर दिया, जब ट्रक चालक कन्हैया अपने बेटे को बचाने पहुंचे और भीड़ ने उन पर भी हमला कर दिया। लाठी-डंडों से हुई मारपीट में गंभीर रूप से घायल कन्हैया ने अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया, जबकि उनका बेटा बबलू घायल अवस्था में इलाजरत है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। हालात को देखते हुए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। मृतक की पत्नी कौशल्या ने पांच लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है, जिस पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश जारी है। ग्रामीणों के अनुसार, कन्हैया और बबलू ट्रक चलाकर परिवार का पालन-पोषण करते थे। कन्हैया की दो बेटियां हैं, जिनका विवाह हो चुका है। इस घटना ने गांव में भय और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है।
0 टिप्पणियाँ