Breking न्यूज़ :मौसा के घर दवा लेने जा रहे युवक की आमने-सामने बाइक टक्कर में मौत, परिवार में कोहराम!

निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा गांव निवासी था मृतक दीपक चौहान!
- मां के साथ शाह देवईत जा रहा था, खालिसपुर बाजार में हुआ हादसा!
संवाददाता -अबुल कैश फरिहा 
आजमगढ़। जनपद के रानी की सराय थाना क्षेत्र अंतर्गत खालिसपुर बाजार में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा (असुरायन) गांव निवासी 19 वर्षीय दीपक चौहान पुत्र राम सूरत चौहान की मौके पर ही मौत हो गई, जब वह अपनी मां माधुरी चौहान के साथ मौसा अर्जुन चौहान (निवासी शाह देवईत) के घर दवा लेने जा रहा था; जैसे ही वह खालिसपुर बाजार पहुंचा, सामने से आ रही दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में वह गंभीर रूप से घायल हो गया और घटनास्थल पर ही उसकी जान चली गई। इस हादसे ने न सिर्फ उसके परिवार को बल्कि पूरे गांव को गहरे शोक में डुबो दिया है, क्योंकि दीपक एक जिम्मेदार, मेहनती और शांत स्वभाव का युवक था, जो अपने परिवार की उम्मीदों का केंद्र था; उसके पिता मुंबई में एक फिल्म स्टूडियो में कार्यरत हैं, बड़ा भाई राहुल चौहान रोज़गार की तलाश में विदेश में है, जबकि छोटी बहन सुहानी चौहान स्थानीय स्कूल में छठवीं कक्षा की छात्रा है—दीपक तीन भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर था और उसकी असमय मृत्यु ने मां, बहन और पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है; गांव में मातम पसरा हुआ है और लोग इस घटना को लेकर बेहद व्यथित हैं, वहीं स्थानीय लोग सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं कि आखिर कब तक ऐसी लापरवाहियां मासूम ज़िंदगियों को निगलती रहेंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ