ब्रेकिंग न्यूज़ : तमिलनाडु चुनाव से पहले NDA को बड़ा झटका, दिनाकरन ने तोड़ा साथ, बोले "भरोसे की उम्मीद अब नहीं"।

गठबंधन की राजनीति में दरार, AMMK ने बदला रास्ता!

तमिलनाडु। प्रदेश की राजनीति में चुनाव से पहले बड़ा मोड़ आया है, जब AMMK प्रमुख टीटीवी दिनाकरन ने NDA गठबंधन से अलग होने की घोषणा कर दी। उन्होंने कहा कि उन्होंने लंबे समय तक सहयोगियों से उम्मीद की कि गठबंधन में पारदर्शिता और सम्मान बना रहेगा, लेकिन अब उन्हें भरोसा नहीं रहा कि "विश्वासघात करने वाले कभी बदलेंगे"। यह बयान AIADMK से चल रहे मतभेदों के बीच आया है, जिससे दक्षिण भारत में भाजपा की रणनीति पर असर पड़ सकता है। दिनाकरन के इस फैसले को राज्य की सियासत में एक नए समीकरण की शुरुआत माना जा रहा है, जहां क्षेत्रीय दलों की भूमिका और भी निर्णायक हो सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ