छत्तीसगढ़ के बालोद में मां ने 10 वर्षीय बेटी का गला घोंटा, फिर फंदे से लटककर की आत्महत्या — बेटे ने भागकर बचाई जान!
मानसिक रूप से अस्वस्थ थी महिला, कांस्टेबल पति की हो चुकी थी पहले मौत — वारदात से इलाके में मचा हड़कंप!
छत्तीसगढ़: बालोद जिले में शनिवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। शिकारीपारा वार्ड निवासी 37 वर्षीय महिला निकिता पटौदी ने पहले अपनी 10 वर्षीय बेटी का गला घोंटकर हत्या कर दी, फिर खुद साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के वक्त उसका 13 वर्षीय बेटा भी कमरे में मौजूद था, जिसने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। जानकारी के अनुसार, मृतका के पति पुलिस विभाग में कांस्टेबल थे जिनकी कुछ साल पहले मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि निकिता पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रही थी। शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात करीब एक बजे उसने पहले बेटे रेवेंद्र पटौदी का गला दबाने की कोशिश की, लेकिन बेटा किसी तरह भागकर अपनी मौसी के कमरे में पहुंच गया और चुपचाप सो गया।
सुबह जब परिजनों ने दरवाजा खोला तो महिला और उसकी बेटी मृत अवस्था में मिलीं। सूचना मिलने पर पुलिस, तहसीलदार और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। यह घटना पूरे बालोद शहर में मां-बेटी की मौत को लेकर गम और सदमे का माहौल पैदा कर गई है।
0 टिप्पणियाँ