Azamgarh : कस्तूरबा विद्यालयों में 71 पदों पर नियुक्ति, चयनित अभ्यर्थियों को सौंपे गए नियुक्ति पत्र!

 शिक्षा व्यवस्था को मिलेगी नई मजबूती, रिक्त पदों की जल्द होगी पूर्ति!
नियुक्ति पत्र पाकर खिले चेहरे, अभ्यर्थियों को तुरंत ज्वाइनिंग की अनुमति!
संवाददाता  राकेश गौतम 
आजमगढ़। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय आजमगढ़ में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में रिक्त पदों को भरने के लिए चली भर्ती प्रक्रिया का परिणाम सामने आ गया है। कुल 84 पदों पर भर्ती निकाली गई थी, जिनमें शिक्षक, लेखाकार, रसोइया और रसोई सहायिका जैसे पद शामिल थे। इस भर्ती प्रक्रिया में चयनित 71 अभ्यर्थियों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम के दौरान चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालयों में ज्वाइन करने की अनुमति भी दी गई।
मीडिया से बातचीत में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक ने बताया कि “कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में कुल 84 पद खाली थे। इनमें से आज 71 पदों पर अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। शेष पदों पर भर्ती प्रक्रिया शीघ्र ही पूरी कर ली जाएगी और अनुमोदन के बाद नियुक्ति दी जाएगी।” इस अवसर पर चयनित अभ्यर्थियों के चेहरों पर खुशी झलक रही थी। अधिकारियों ने कहा कि नई नियुक्तियों से विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था और भी सुदृढ़ होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ