ब्रेकिंग न्यूज़ : अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, वरिष्ठ कांग्रेस नेता गिरफ्तार !

सिरसा ढाबा में छापेमारी, 58 लीटर से अधिक अवैध शराब जब्त!
 न्यायिक रिमांड पर भेजे गए आरोपी, क्षेत्रीय राजनीति में मचा हड़कंप!
 मैहर/अमरपाटन क्षेत्र: आबकारी विभाग ने 24 अक्टूबर को ग्राम बर्रेह बड़ा स्थित सिरसा ढाबा में छापेमारी कर एक वरिष्ठ राजनीतिक व्यक्ति के कब्जे से 58.33 बल्क लीटर अवैध शराब बरामद की। आरोपी की पहचान तीन बार के सरपंच रह चुके सामंत सिंह बघेल (उम्र 54 वर्ष) के रूप में हुई है। विभाग ने मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर शराब को जब्त कर लिया। 25 अक्टूबर को आरोपी को अमरपाटन न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर उप जेल मैहर भेज दिया गया। यह कार्रवाई उस समय हुई है जब क्षेत्रीय विधायक शराब तस्करी के खिलाफ जन आंदोलन चला रहे हैं। एक वरिष्ठ नेता का इस तरह की गतिविधि में संलिप्त पाया जाना स्थानीय राजनीति में गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ