मेरठ में शोक का बाजार: सेंट्रल मार्केट की 30 साल की मेहनत मिट्टी में,"बिजली काटी, दुकानें ढहाईं, प्रशासन ने की ध्वस्तीकरण कार्रवाई!

ब्यूरो चीफ- योगेश कुमार 
मेरठ। शास्त्रीनगर स्थित सेंट्रल मार्केट कॉम्प्लेक्स में आज शनिवार सुबह से प्रशासन की ध्वस्तीकरण कार्रवाई जारी है। कार्रवाई शुरू होने से पहले ही बिजली विभाग की टीम ने क्षेत्र की बिजली आपूर्ति काट दी, ताकि अभियान के दौरान किसी तरह की दुर्घटना न हो।सुबह करीब 10 बजे से आवास विकास परिषद, पुलिस बल और नगर निगम के कर्मचारी मौके पर जुट गए थे। बिजली काटे जाने के बाद दुकानों में कामकाज ठप हो गया और व्यापारी बाहर बैठकर स्थिति पर नज़र रखते रहे।ध्वस्तीकरण की कार्यवाही से कुछ देर पहले ही बिजली काटने की वजह से कई दुकानदारों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। व्यापारियों ने बताया कि उन्हें कोई वैकल्पिक व्यवस्था या पूर्व सूचना नहीं दी गई थी।
मौके पर मौजूद व्यापारी बोले — “बिजली काट दी, दुकानें तोड़ दीं, अब हम क्या करें? 30-35 साल की मेहनत एक झटके में मिट्टी में मिला दी गई।”
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा के लिहाज से बिजली काटना ज़रूरी था क्योंकि भारी मशीनों और बुलडोज़र के साथ काम किया जा रहा था। इस दौरान एटीएस की टीम और ड्रोन कैमरे से हर गतिविधि पर नज़र रखी जा रही थी।
ध्वस्तीकरण अभियान के दौरान सेंट्रल मार्केट की करीब 22 दुकानों को तोड़ा गया, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
सेंट्रल मार्केट में आवासीय भवन 661/6 में अवैध कॉम्प्लेक्स के ध्वस्तीकरण का आदेश कई बार दिया जा चुका है। अब 27 अक्तूबर को सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई होनी है। इससे पहले ही शनिवार को इसके ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी गई।ध्वस्तीकरण के लिए पहुंची जेसीबी
अवैध कॉम्प्लेक्स के ध्वस्तीकरण के लिए जेसीबी पहुंचते ही दुकानदारों के दिल की धड़कनें बढ़ गईं। उनके परिजन मौके पर ही रोने बिलखने लगे। कार्रवाई के दौरान व्यापारी, उनके परिजन व रिश्तेदार मौके पर इकट्ठा हो गए। बाजार के अन्य व्यापारी भी आ गए। सेंट्रल मार्केट में फायर ब्रिगेड भी तैनात कर दी गई है। सेंट्रल मार्केट के चारों ओर के रास्तों को बैरिकेडिंग से बंद कर दिया गया है। बाजार भी पूरी तरह बंद है। पूरे क्षेत्र में पुलिस बल तैनात है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ