मुज़फ़्फ़रनगर में ट्रेड फेयर मेला का भव्य उद्घाटन, दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ!

ब्यूरो चीफ- योगेश कुमार 
मुजफ्फरनगर।  जनपद के थाना सिविल लाइन क्षेत्रांतर्गत मेरठ रोड स्थित नुमाइश मैदान में बहुप्रतीक्षित 'ट्रेड फेयर मेला' का शुक्रवार को भव्य उद्घाटन किया गया। उत्साह और उमंग के माहौल के बीच, सांसद हरेंद्र मालिक, स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल और कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने दीप प्रज्वलित कर मेले का विधिवत शुभारंभ कियाइस उद्घाटन के साथ ही यह 25 दिवसीय विशाल मेला आम जनता के लिए खोल दिया गया। उद्घाटन के अवसर पर विधायक मिथलेश पाल, पूर्व विधायक बिक्रम सिंह सैनी, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला और समाजसेवी कुंवर देवराज पंवार सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। मेले में प्रसिद्ध कवि डॉ. हरिओम पंवार, 2014 बैच की आईएएस कवयित्री अंजू सिंह सहित उत्तर प्रदेश के कई प्रसिद्ध कवियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।इस वर्ष मेले का ठेका धर्म कंस्ट्रक्शंस एंड डेवलपर्स के सुधीर कुमार ने करीब ₹4 करोड़ में लिया है। उन्होंने मेले को भव्य और सुरक्षित बनाने का वादा किया है।उद्घाटन के बाद से ही मेले में भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मेले में विभिन्न प्रकार के झूले, सर्कस, जादू के शो और मनोरंजन के अन्य साधन बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर आयु वर्ग के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।
स्थानीय कला और हस्तशिल्प को बढ़ावा
मेले में विभिन्न सरकारी विभागों के स्टॉल लगाए गए हैं, जिनके माध्यम से सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही, स्थानीय स्वयं सहायता समूहों (SHGs) के स्टॉल भी प्रमुखता से लगाए गए हैं। इन स्टॉलों पर हस्तशिल्प, घरेलू सजावट का सामान, मिट्टी के दीये, झालरें और दीपावली से संबंधित अन्य वस्तुएं उपलब्ध हैं। यह पहल न केवल स्थानीय कला को बढ़ावा दे रही है, बल्कि छोटे कारीगरों को भी अपना सामान बेचने का एक बेहतरीन मंच प्रदान कर रही है।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मेला आयोजकों ने बताया कि आगंतुकों की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ स्वच्छ पेयजल और अन्य मूलभूत सुविधाओं का भी विशेष ध्यान रखा गया है, ताकि लोग बिना किसी परेशानी के मेले का लुत्फ़ उठा सकें। इस मेले के शुरू होने से मुजफ्फरनगर में त्योहारी रौनक और भी बढ़ गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ