एसएसपी डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में सिधारी पुलिस की बड़ी कार्रवाई
सिधारी पुलिस की त्वरित कार्रवाई — किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी को दबोचा!
एसएसपी डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर पॉक्सो एक्ट में बढ़ाई गई धाराएं!
आजमगढ़ । अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत आजमगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना सिधारी पुलिस ने एक किशोरी को बहला-फुसलाकर अगवा करने और दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, प्रभारी निरीक्षक हिमेन्द्र सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक मनीष मिश्रा व हमराह टीम ने मुखबिर की सूचना पर सिधारी ओवरब्रिज के पास से अभियुक्त गोपाल पुत्र रामाश्रय (निवासी ग्राम हुसैनगंज, थाना सिधारी, उम्र 19 वर्ष) को गिरफ्तार किया।
घटना के संबंध में 15 अक्टूबर 2025 को पीड़िता के परिजनों ने थाना सिधारी में तहरीर दी थी कि उनकी नाबालिग पुत्री (उम्र लगभग 15 वर्ष) स्कूल जाने के बाद घर नहीं लौटी। जांच के दौरान पता चला कि गोपाल उसे बहला-फुसलाकर ले गया है।
मामले में मु0अ0सं0 462/25 धारा 87, 137(2) बीएनएस में मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसके बाद विवेचना के दौरान साक्ष्य मिलने पर धारा 65(1) बीएनएस व 3/4(2) पॉक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक मनीष मिश्रा और कॉन्स्टेबल दीपक पासवान शामिल रहे। पुलिस ने अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।
0 टिप्पणियाँ