मिशन शक्ति 5.0 के तहत मेंहनगर में साइबर जागरूकता कार्यक्रम, छात्रों को दी गई ऑनलाइन सुरक्षा की जानकारी!

क्षेत्राधिकारी लालगंज भूपेश पांडे ने छात्रों को साइबर सुरक्षा के बारे में किया जागरूक!

साइबर सेल टीम मेंहनगर और प्रभारी निरीक्षक न
हेल्पलाइन नंबर 1930, 1090 और 112 की जानकारी देकर सतर्क रहने का दिया संदेश
संवाददाता -राकेश गौतम 
आजमगढ़। मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत शनिवार को क्षेत्राधिकारी लालगंज भूपेश पांडे की अगुवाई में मेंहनगर स्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल, गौतम नगर, गोपालपुर में साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक मेंहनगर एवं साइबर सेल टीम मेंहनगर भी शामिल रही।
इस दौरान छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को साइबर अपराधों से बचाव, ऑनलाइन ठगी के प्रकार और उनसे निपटने के उपायों की विस्तृत जानकारी दी गई। अधिकारियों ने साइबर फ्रॉड से सावधान रहने, संदिग्ध लिंक या कॉल से बचने, और अपने व्यक्तिगत डेटा को सुरक्षित रखने पर बल दिया।
साथ ही प्रतिभागियों को साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930, 1090 और 112 की जानकारी दी गई ताकि किसी भी प्रकार की ऑनलाइन धोखाधड़ी की स्थिति में तुरंत शिकायत दर्ज कर सहायता प्राप्त की जा सके। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों और आमजन को डिजिटल युग में सुरक्षित इंटरनेट उपयोग के प्रति सजग बनाना रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ