आजमगढ़ में साइबर जागरूकता माह के तहत समीक्षा बैठक, एसएसपी के निर्देश पर जनजागरूकता पर जोर!

जनपद के सभी थानों से साइबर हेल्प डेस्क अधिकारियों ने वर्चुअल माध्यम से लिया हिस्सा!
एएसपी विवेक त्रिपाठी ने आमजन को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया और सेमिनारों का उपयोग बढ़ाने के दिए निर्देश
संवाददाता -राकेश गौतम 
आजमगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में साइबर अपराध एवं साइबर जागरूकता माह–अक्टूबर 2025 के अंतर्गत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अपर पुलिस अधीक्षक यातायात एवं नोडल अधिकारी साइबर क्राइम श्री विवेक त्रिपाठी ने की।
बैठक में साइबर थाना आजमगढ़ एवं साइबर सेल के अधिकारियों ने भाग लिया, वहीं जनपद के समस्त थानों में स्थापित साइबर हेल्प डेस्क पर नियुक्त अधिकारियों से वर्चुअल माध्यम से संवाद कर समीक्षा की गई।
बैठक में साइबर अपराधों की रोकथाम, शिकायतों के त्वरित निस्तारण, और आमजन में साइबर सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाने के उपायों पर विस्तार से चर्चा की गई। एएसपी विवेक त्रिपाठी ने निर्देश दिया कि नागरिकों को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया, विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में सेमिनार तथा जनजागरूकता अभियानों का अधिकतम उपयोग किया जाए, ताकि साइबर अपराधों की रोकथाम में सामूहिक प्रयास सफल हो सकें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ