बड़ी खबर : मायावती पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में चंद्रशेखर रावण के खिलाफ थाने में तहरीर, बसपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश!

मायावती पर आपत्तिजनक टिप्पणी से बसपा कार्यकर्ताओं में उबाल!
 चंद्रशेखर रावण के खिलाफ थाने में तहरीर, जांच की मांग तेज!
बहन जी देश की शान हैं, अपमान बर्दाश्त नहीं” — बीएसपी कार्यकर्ताओं की चेतावनी!
बुलंदशहर : बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में बीएसपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता हबीब कुरैशी पुत्र हकीम अहमद सरफराज कुरैशी निवासी निसौलीमीरां, थाना अनूपशहर, जिला बुलंदशहर ने थाना अध्यक्ष को तहरीर सौंपकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
तहरीर के अनुसार, 24 अक्टूबर 2025 की शाम रोहिनी घाबरी द्वारा अपने फेसबुक अकाउंट से एक ऑडियो जारी किया गया, जिसमें बहन मायावती के ऊपर अशोभनीय और आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। बताया गया कि इस ऑडियो में नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण की बातचीत होने का दावा किया गया है, जिसमें बसपा सुप्रीमो के खिलाफ बेहद निंदनीय शब्दों का इस्तेमाल किया गया है।
हबीब कुरैशी ने बताया कि यह वीडियो और ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद देशभर के करोड़ों बसपा कार्यकर्ताओं की भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर रावण का यह व्यवहार उस विचारधारा के विपरीत है, जिसके तहत साहब कांशीराम ने बहन मायावती को 1977 से संघर्ष के मार्ग पर साथ लेकर चले। उन्होंने कहा कि बहन जी हमारे लिए सिर्फ नेता नहीं, बल्कि आदर्श और प्रेरणा हैं। उनके चरित्र पर उंगली उठाना पूरे बहुजन समाज का अपमान है। तहरीर में यह भी उल्लेख है कि इस मामले की जानकारी पुलिस क्षेत्राधिकारी और थाना अध्यक्ष अनूपशहर दोनों को दी गई है। पुलिस अधिकारियों ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ