बीएसपी में अनुशासनहीनता पर सख्ती, पूर्व जिलाध्यक्ष नरेंद्र मोहित निष्कासित!
मायावती के निर्देशों के बाद कार्रवाई, पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप!
मनोज कुमार जाटव ने जारी किया पत्र, संगठन हित में लिया गया बड़ा फैसला!
गाजियाबाद। बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने संगठन में अनुशासन बनाए रखने के लिए बड़ा कदम उठाते हुए गाजियाबाद के पूर्व जिलाध्यक्ष नरेंद्र मोहित को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
बीएसपी के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार जाटव द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि नरेंद्र मोहित लगातार पार्टी विरोधी गतिविधियों और अनुशासनहीनता में लिप्त थे। कई बार चेतावनी दिए जाने के बावजूद उनके व्यवहार और कार्यशैली में सुधार नहीं देखा गया, जिसके चलते पार्टी ने उन्हें पार्टी व मूवमेंट हित में निष्कासित करने का निर्णय लिया। पत्र में स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि नरेंद्र मोहित की गतिविधियां पार्टी की नीतियों के खिलाफ थीं और उन्होंने संगठन के अनुशासन का पालन नहीं किया। बताया जा रहा है कि बीएसपी सुप्रीमो बहन मायावती ने कुछ दिन पहले ही निर्देश दिया था कि “जो भी पदाधिकारी गुटबाजी या अनुशासनहीनता अपनाएगा, उसे तत्काल पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।” इसी दिशा में यह कार्रवाई की गई है। बीएसपी नेताओं का कहना है कि पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए किसी भी प्रकार की गुटबाजी या अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं करेगी।
0 टिप्पणियाँ