संवाददाता -राकेश गौतम
आजमगढ़। शहर के हरबंशपुर में स्थित सिंहासिनी वाटिका में सोमवार को प्रोफेशनल इंजीनियर व आर्किटेक्ट एसोशिएसन की बैठक आयोजित की गई थी। बैठक के दौरान इंजीनियरों के सामने आने वाली समस्याओं पर चर्चा हुई। बैठक में प्रमुख बिंदुओं पर प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया जिस पर सभी इंजीनियर अपने-अपने विचार प्रस्तुत कियें। बैठक में नई कमेटी का गठन किया गया तथा संगठन के प्रसार पर चर्चा-परिचर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता इंजी० जगदीश प्रसाद सोनकर ने किया तथा संचालन इंजी० सुनील कुमार यादव ने किया। इस बैठक में अधिक संख्या में इंजीनियर व आर्किटेक्ट बन्धुओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।
0 टिप्पणियाँ