बहुजन एकता का ऐतिहासिक आह्वान: 9 अक्टूबर को लखनऊ में जनसैलाब!
कांशीराम जी को सलाम, बहनजी का बुलावा — अबकी बार बहुजन की हुंकार!
लखनऊ। बहुजन समाज की राजनीतिक चेतना और सामाजिक न्याय की लड़ाई को नई धार देने के लिए 9 अक्टूबर को लखनऊ में एक ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। बहुजन नायक कांशीराम जी के संघर्ष को सम्मान देने वाले लाखों लोगों से बहनजी ने लखनऊ पहुंचने की अपील की है। यह सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि बहुजन ताक़त का प्रदर्शन है — एक ऐसा मौका जो बार-बार नहीं आता।
कार्यक्रम को लेकर बहुजन समाज में उत्साह चरम पर है। बहनजी ने स्पष्ट कहा है! निराश मत करना!" यह शब्द बहुजन आत्मा को झकझोर रहे हैं। वहीं डॉ. रोहिणी ने भी समाज से भावुक अपील करते हुए कहा, "पूरी दुनिया की निगाहें इस कार्यक्रम पर हैं। अब वक्त है अपनी ताक़त दिखाने का। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए देशभर से बहुजन कार्यकर्ता, छात्र, महिलाएं, बुद्धिजीवी और सामाजिक संगठन लखनऊ की ओर कूच कर रहे हैं। यह आयोजन बहुजन चेतना, एकता और नेतृत्व क्षमता का प्रतीक बन चुका है।
0 टिप्पणियाँ