Azamgarh: रहमतनगर में मुमताज चाइल्ड एंड आई केयर सेंटर का भव्य शुभारंभ,


मुख्य अतिथि रहे डॉ. वाहिद अली, कहा— अब आज़मगढ़ में मिलेगी बच्चों और आंखों की बीमारियों की एक ही छत के नीचे सुविधा
रिपोर्ट राकेश गौतम आजमगढ
आज़मगढ़। रहमतनगर स्थित शेखपुरा रोड पर रविवार को मुमताज चाइल्ड एंड आई केयर सेंटर का भव्य उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के लोगों और चिकित्सकों की बड़ी संख्या मौजूद रही। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. वाहिद अली (वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ) ने फीता काटकर किया। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री एवं सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव और डॉ. जावेद अख्तर (सीनियर ऑर्थोपेडिक सर्जन) भी उपस्थित रहे। डॉ. वाहिद अली के पुत्र डॉ. उमर अब्दुल वाहिद (एमबीबीएस, एमएस—नेत्र रोग विशेषज्ञ) ने बताया कि उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पूरी की है और अब अपने ही जनपद में लोगों की सेवा के लिए यह आधुनिक अस्पताल शुरू किया है। उन्होंने कहा कि “हमारा उद्देश्य है कि आज़मगढ़ और आसपास के मरीजों को बच्चों और आंखों की बीमारियों का सटीक इलाज एक ही स्थान पर उचित दरों पर उपलब्ध हो सके।”डॉ. उमर ने आगे बताया कि इस मल्टी-स्पेशियलिटी सेंटर में नवजात बच्चों से लेकर किशोरावस्था तक के रोगों का उपचार डॉ. वाहिद अली द्वारा किया जाएगा,वहीं आंखों की जांच, सर्जरी और उपचार अत्याधुनिक उपकरणों से किया जाएगा। उन्होंने चेताया कि “आंखों की किसी भी समस्या को हल्के में न लें। कई बार छोटी सी लापरवाही अंधेपन का कारण बन जाती है। विशेष रूप से ग्लूकोमा (काला मोतिया) जैसी बीमारी बेहद खतरनाक होती है, जिसमें आंख की नसें सूख जाती हैं और दृष्टि खो सकती है।
उन्होंने यह भी कहा कि लोग किसी और का चश्मा न लगाएं, बल्कि अपनी आंखों की सही पावर जांचकर ही चश्मा लगवाएं। इस अवसर पर उपस्थित डॉ. जावेद अख्तर ने कहा कि “डॉ. वाहिद अली लंबे समय से जनपद में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, और अब उनके पुत्र द्वारा भी चिकित्सा सेवा का विस्तार होना पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।”
कार्यक्रम में डॉ. अख्तर हुसैन, डॉ. डीपी राय, डॉ. कामरान, किया शोरूम के मालिक हाशिम इसरार, शाहिद अली, फार्मासिस्ट अम्मार, अब्दुल्ला ऑप्टोमेट्री, डॉ. अहमद, डॉ. आसिफ, डॉ. अजहरुद्दीन, मिर्ज़ा फैज़ान, दिनेश सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, चिकित्सक और मित्रगण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ