Azamgarh : करंट की चपेट में आकर युवक की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप!

अवैध बिजली तार की चपेट में आकर युवक की मौत, खेत जाते समय हुआ हादसा!
-----------------------------------------
परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा!
अतरौलिया,आज़मगढ़। स्थानीय थाना क्षेत्र के बहेलियापार गांव में बुधवार रात एक दर्दनाक हादसे में 26 वर्षीय सूरज गिरी की जान चली गई। जानकारी के अनुसार, सूरज रात करीब 9:30 बजे मोटरसाइकिल से अपने खेत की ओर जा रहे थे, तभी रास्ते में एक ट्रांसफार्मर से जुड़े अवैध तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उन्हें तत्काल निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बाद में शव को अतरौलिया स्थित सौ शैय्या अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी मृत्यु की पुष्टि हुई।
सूरज गिरी दीप एकेडमिक विद्यालय में वाहन चालक के रूप में कार्यरत थे। उनके परिवार में माता लक्ष्मी, पिता सुरेंद्र गिरी, दो भाई रुदल व अर्जुन और दो बहनें सरिता व प्रियंका हैं। हादसे की खबर मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गांव के ही कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से बिजली के तार बिछाए गए थे, जिनकी चपेट में आने से उनके बेटे की जान गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ