तहबरपुर: चोरी की झूठी सूचना देने वाला गिरफ्तार, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज!

डायल 112 पर दी गई झूठी सूचना, तलाशी में बक्से से मिले सभी गहने। 
शैलेश यादव ने जानबूझकर तोड़ी बक्से की कुण्डी, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज व गिरफ्तारी!
संवाददाता -रमेश यादव 
आजमगढ़। जनपद के तहबरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शिवरामपुर निवासी शैलेश यादव द्वारा 2 अक्टूबर की सुबह डायल 112 पर घर में चोरी की सूचना देकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की गई। सुबह 7:37 बजे प्राप्त इस सूचना पर पीआरवी 5388 के कर्मचारी और थाना तहबरपुर के हल्का प्रभारी उपनिरीक्षक लोकेश मणि त्रिपाठी मय हमराह मौके पर पहुंचे। शैलेश यादव ने बताया कि रात करीब 12 बजे छत के रास्ते अज्ञात व्यक्ति ने घर में घुसकर बक्से का कब्जा तोड़ दिया और उसमें रखे उसकी बहन के गहने—एक जोड़ी चांदी की पायल, एक जोड़ी सोने के झुमके और एक सोने की माला—चोरी कर लिए।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जब शैलेश यादव और उसकी पत्नी की मौजूदगी में बक्से की तलाशी ली, तो सभी गहने बक्से के सामानों के नीचे सुरक्षित पाए गए। प्रथम दृष्टया देखने पर बक्से का ताला टूटा हुआ था और कुछ सामान बाहर बिखरा पड़ा था, जिससे चोरी का भ्रम उत्पन्न हुआ। लेकिन जब गहनों की मौजूदगी की पुष्टि हुई, तो शैलेश यादव ने स्वीकार किया कि उसने जानबूझकर बक्से की कुण्डी तोड़कर झूठी सूचना दी थी।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए शैलेश यादव को हिरासत में लिया और उसके विरुद्ध थाना तहबरपुर में मु.अ.सं. 217/2025 धारा 217, 353 BNS के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। इस कार्रवाई को उपनिरीक्षक लोकेश मणि त्रिपाठी और कांस्टेबल हरदीश सिंह ने अंजाम दिया। पुलिस ने स्पष्ट किया कि इस प्रकार की फर्जी सूचनाएं न केवल संसाधनों का दुरुपयोग करती हैं, बल्कि कानून व्यवस्था को भी प्रभावित करती हैं। ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में कोई व्यक्ति इस तरह की हरकत करने से पहले सौ बार सोचें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ