Azamgarh : स्वच्छता अभियान तेज: जिला प्रशासन के निर्देश पर घाटों और गांवों में सफाई व दवा छिड़काव जारी!

छठ पूजा को देखते हुए तमसा घाट, तालाब और पोखरों पर चला विशेष सफाई अभियान!
ग्राम पंचायत मुजफ्फरपुर चंद्रमा ऋषि धाम में झाड़ू, कचरा निस्तारण और दवा छिड़काव कर रोका जा रहा संचारी रोग!
आजमगढ़। छठ पूजा पर्व के अवसर पर जनपद में स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए जिला अधिकारी के निर्देशानुसार विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। आज ग्राम पंचायत मुजफ्फरपुर चंद्रमा ऋषि धाम विकासखंड पल्हनी में बेदी के आसपास सफाई कर्मचारियों द्वारा झाड़ू लगाकर कचरा हटाया गया तथा संचारी रोगों की रोकथाम हेतु दवा का छिड़काव किया गया।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत चलाए जा रहे इस अभियान में जिला अध्यक्ष सीपी यादव, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गुलाब चौरसिया, सभाजीत यादव, महेंद्र कुमार, रमेश कुमार सहित कई पदाधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
पूरे जनपद में तालाब, पोखरा, तमसा घाट सहित जहां-जहां छठ पूजा का आयोजन होना है, वहां सफाई और छिड़काव का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। साथ ही ग्राम पंचायतों, हाट-बाजारों और टोला-मोहल्लों में भी सफाई दल लगाकर स्वच्छता अभियान को गति दी जा रही है, ताकि श्रद्धालुओं को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण में पर्व मनाने की सुविधा मिल सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ