बाइक सवार बदमाशों ने की वारदात, पुलिस जांच में जुटी!
फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य, इलाके में दहशत!
आजमगढ़। जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक घटना ने इलाके को हिला कर रख दिया। पियरोपुर गांव निवासी पतिराज यादव, जो रोजाना की तरह दूध बेचने निकले थे, मंझरिया बॉर्डर के पास बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोलियां चला दीं। यह घटना करीब 11:30 बजे की बताई जा रही है।
गंभीर रूप से घायल पतिराज यादव को स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद हमलावर फरार हो गए। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने जरूरी साक्ष्य जुटाए हैं और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस हत्या से पूरे क्षेत्र में भय और सनसनी का माहौल है।
0 टिप्पणियाँ