ब्यूरो चीफ मेरठ - योगेश कुमार
मेरठ : टीपीनगर थाना क्षेत्र स्थित ऋषिनगर में एक महिला ने कुछ लोगों पर घर में घुसकर गाली-गलौज, मारपीट, जान से मारने की धमकी देने और संपत्ति को नुकसान पहुँचाने के आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार 16 अक्तूबर को सुबह 11 बजे सुमित पुत्र विनोद सहित उसके साथी शिवम आदि जबरन घर मे घुसे और हंगामा किया। विरोध करने पर आरोपियों ने धक्का-मुक्की और मारपीट की और जानसे मारने की धमकी दी। पूरी घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद है, जिसकी फुटेज पुलिस को सौंपी गई है। आरोप है कि आरोपी पक्ष प्रभावशाली लोग हैं और दबाव बनाकर कार्रवाई रुकवाने की कोशिश कर रहे हैं। पीड़िता ने बताया कि प्रकरण में उपयुक्त धाराओं (बीएनएस की संबंधित धाराएँ सहित) में सख्त कार्रवाई हो, आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए और परिवार को सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए। पीड़िता ने एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो वह उच्च अधिकारियों और न्यायालय का दरवाज़ा खटखटाएगी।
0 टिप्पणियाँ