कांशीराम जी की पुण्यतिथि पर राज्यव्यापी कार्यक्रम की तैयारी, बसपा पदाधिकारियों ने लिया स्थल का जायज़ा!

बसपा पदाधिकारियों ने लिया स्मारक स्थल का जायज़ा, 9 अक्टूबर को राज्यव्यापी श्रद्धांजलि कार्यक्रम!
-----------------------------------------
कांशीराम जी की पुण्यतिथि पर लखनऊ में जुटेगा बहुजन समाज, मायावती जी के आह्वान पर तैयारियां तेज।
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व सांसद एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री माननीय बहन कुमारी मायावती जी के आह्वान पर 9 अक्टूबर 2025 को बसपा के संस्थापक एवं सामाजिक क्रांति के अग्रदूत मान्यवर श्री कांशीराम जी की पुण्यतिथि पर ‘मान्यवर श्री कांशीराम जी स्मारक स्थल’ लखनऊ में राज्यव्यापी श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस ऐतिहासिक आयोजन की तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए 2 अक्टूबर को पार्टी के वरिष्ठतम पदाधिकारी स्मारक स्थल पर पहुंचे।
कार्यक्रम स्थल पर निरीक्षण के दौरान मेवालाल गौतम, सतीश चंद्र मिश्रा, चंद्रा, जनाब नौशाद अली साहब, घनश्याम चंद्र खरवार, विश्वनाथ पाल, अखिलेश अम्बेडकर, सूरज सिंह सहित अन्य सम्मानित पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी नेताओं ने कार्यक्रम की व्यवस्थाओं, जनसंपर्क की रणनीति और श्रद्धांजलि सभा की रूपरेखा पर विचार-विमर्श किया। बसपा की ओर से यह आयोजन न केवल कांशीराम जी के योगदान को स्मरण करने का अवसर है, बल्कि बहुजन आंदोलन की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प भी है। पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से अपील की गई है कि वे 9 अक्टूबर को लखनऊ पहुंचकर इस ऐतिहासिक श्रद्धांजलि सभा को सफल बनाएं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ