डेंगू-मलेरिया के प्रकोप से निस्तारण के लिए नालियों व गलियों की सफाई, कचरा हटाने और झाड़ू लगाने का अभियान जारी।

आजमगढ़ में विशेष स्वच्छता अभियान तेज, ग्रामीणों में बढ़ी सफाई के प्रति जागरूकता

चकगोरया गांव में ग्राम प्रधान की देखरेख में चला सफाई अभियान, गुलाब चौरसिया बोले—“स्वच्छता अपनाना हम सबका दायित्व।”
आजमगढ़। स्वच्छता ही एक पूजा है, इसी भावना के तहत जनपद में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। जिला पंचायत राज अधिकारी के निर्देश पर विकासखंड पल्हनी समेत सभी ग्राम पंचायतों में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा जगह-जगह नालियों की सफाई, कचरा हटाने और झाड़ू लगाने का कार्य किया जा रहा है।
डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से बचाव को लेकर ग्रामीणों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 28 अक्टूबर 2025 को जिला अधिकारी आवास के पीछे स्थित राजस्व ग्राम चकगोरया में ग्राम प्रधान की देखरेख में सफाई अभियान चलाया गया। सफाई कार्य में जुटे गुलाब चौरसिया ने बताया कि “स्वच्छता अपनाना हम सभी का दायित्व है। हर गांव को स्वच्छ और स्वस्थ बनाना हमारी प्राथमिकता है।” इस मौके पर अभय चौहान सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ