Azamgarh : छठ पूजा के दौरान दर्दनाक हादसा — पानी में डूबने से कक्षा 6 के छात्र की मौत!

बुआ के घर आया था पूजा में शामिल होने, स्नान करते समय गहरे पानी में समा गया मासूम! 
पोखरी में डुबकी लगाने गया छात्र नहीं लौटा वापस, पुलिस ने बिना पोस्टमार्टम परिजनों को सौंपा शव।
आजमगढ़ : जनपद के जहानागंज थाना क्षेत्र के अनेई ग्राम सभा के तरछा गांव में मंगलवार सुबह छठ पूजा के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव के सैयद बाबा की पोखरी में स्नान करते समय कक्षा 6 में पढ़ने वाले मनीष यादव (निवासी तरछा) की पानी में डूबकर मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि मनीष अपनी बुआ के घर छठ पूजा में शामिल होने गया था। सुबह करीब साढ़े पांच बजे वह अन्य साथियों के साथ स्नान करने गया, जहां डुबकी लगाने के बाद गहरे पानी में चला गया और बाहर नहीं निकल पाया। काफी देर तक न आने पर लोगों ने खोजबीन शुरू की और कुछ समय बाद उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
मृतक दो भाइयों और एक बहन में सबसे छोटा था। पिता लालजीत यादव दिल्ली में पेंटिंग का काम करते हैं, जबकि मां गीता यादव मायके गई थीं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने परिवार के अनुरोध पर शव को बिना पोस्टमार्टम के सौंप दिया। शाम को मगई नदी के गड़िहवा घाट पर बड़े भाई आनंद यादव ने मुखाग्नि दी। पूरे गांव में गम का माहौल व्याप्त है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ